नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब को लेकर अभी विवाद जारी है। कई छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा तक नहीं देने दी गई। इस मामले में हाइकोर्ट ने अभी कोई ठोस फैसला नहीं सुनाया।
वहीं अब कुछ संघी छात्रों को लड़कियों के सर पर दुपट्टा पहनने पर भी आपत्ति होने लगी। ताजा मामला कर्नाटक के मैंगलोर के एक सरकारी कॉलेज का है। जहां मुस्लिम छात्राए सर पर दुपट्टा पहनकर एग्जाम देने आई थी।
तो वहीं संघी छात्रों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ संघी छात्रा मुस्लिम छात्रा के दुपट्टे पहने का विरोध करते नजर आ रहे है। सवाल यह उठता है क्या मुस्लिम छात्रा अब सर पर दुपट्टा भी नहीं पहन सकती है। क्या सरकार और पुलिस प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
https://twitter.com/AshrafFem/status/1499656476809314305
बता दें कि स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहना जाए या नहीं, इस पर जल्द फैसला होने वाला है। कर्नाटक हाईकोर्ट की बेंच ने 10वीं सुनवाई के दौरान यह बात साफ कर दी है। गुरुवार को चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी ने कहा कि शुक्रवार को बहस खत्म हो जाएगी और आदेश सुरक्षित रख लिया जाएगा। पार्टियां 2-3 दिनों के भीतर लिखित आवेदन दे सकती हैं।