नई दिल्ली: यूपी में छठे चरण का मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया है। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अंबेडकरनगर में 58.66 फीसदी, बलरामपुर में 48.53 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत जबकि गोरखपुर में 53.89 प्रतिशत वोट डाले गए। दोपहल 3 बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 52.40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। वहीं गोरखपुर में 46.44 फीसदी मतदान हुआ था। दोपहर 3 बजे तक बलरामपुर में सबसे कम 42.67 फीसदी वोटिंग हुई थी।
छठे चरण के मतदान के दौरान कुशीनगर जिले का रामकोला विधानसभा 335 के बूथ संख्या 344 पर फर्जी मतदान की खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के जरिए फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेने की अपील की। इस दौरान सपा ने बलिया में भी फर्जी वोटिंग होने का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी ने बलिया जिले की बॉसडीह विधानसभा 362 के बूथ संख्या 132 पर फर्जी वोट डलवाए जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पार्टी ने कई जिलों में ईवीएम खराब होने की भी बात कही।
बता दें कि यूपी में आज जिन जिलों में मतदान हुआ, उनमें सीएम योगी की गोरखपुर सीट भी शामिल है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज वोट डालने पहुंचे थे। वहीं सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी शुभावती शुक्ला ने भी पोलिंग पूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं गोरखपुर में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने भी आज वोट डाला। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंडल की सभी 9 सीटें जीतने का दावा किया। बीजेपी सांसद ने कहा कि जो काम यूपी में 70 साल में नहीं हुए, वो पिछले 5 साल में योगी सरकार ने किए हैं।