विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव- किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुस्लिम भाइयों से मताधिकार छीन ले

 

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाइयों से मताधिकार छीन ले। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से जुड़ा एक क्लिप भी शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन लिखा, “किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाइयों से मताधिकार छीन ले!। उनसे वोटिंग अधिकार कोई नहीं छीन सकता है।

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘शांतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर मार जाए तो खेल खत्म समझो। उनके इस भाषण के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे है, तो कुछ उनकी आलोचना।

बिहार में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “आजकल एक दौर चला हुआ है भाई! देशभक्ति का सर्टिफिकेट ले लो, जो देंगे वो देशभक्त जो नहीं देंगे वो देशभक्त नहीं है। NDA का कोई विधायक है, उन्होंने कहा कि मुसलमानों से वोटिंग राइट लेलो। हद है, अद्भुत है!”

फिर चिल्लाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “इस देश की आजादी में हिन्दू-मुस्लिम सिख हो या ईसाई सब लोगों ने कुर्बानी दी है, पर हाँ आरएसएस वालों ने नहीं दिया है। ये तिरंगे की बात करते हैं। 2001 के बाद से झण्डा फहराया गया नागपुर में। बात करते हैं तिरंगे की, जी हिन्द की, क्या बकवास बातें करते हैं। लोगों को याद दिलाना पड़ेगा कि ये वही बिहार की धरती है जहां आडवाणी को गिरफ्तार किया था। अभी लालू जी के सिपाही खड़े हैं।”

इसपर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने रोका तो तेजस्वी  ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। उन्होंने कहा कि “हम ये बताना चाहते हैं कि किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाइयों से मताधिकार छीन ले! ताज्जुब होता है कि धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने हुए मुख्यमंत्री बैठे हुए और

 

SHARE