पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98 फीसदी वोटिंग, 61 सीटों पर हुआ मतदान

File Photo

नई दिल्ली: यूपी में रविवार को हुए विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग अब खत्म हो चुकी है। शाम पांच बजे तक 53.98 फीसदी वोटिंग हुई है। पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हुई है। पांचवें चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है।

पांचवें चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के छह मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है। इसमें सबसे अहम कौशांबी की सिराथु सीट है। जहां पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने अयोध्या समेत कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

साथ ही एसपी लगातार सोशल मीडिया पर विभिन्न बूथों पर हो रही गड़बड़ी के मामलों को लेकर आरोप लगा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी राज्य के अब तक सभी पांचों चरणों में वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगा चुकी है। इसके लिए एसपी कई बार चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग कर चुकी है।

एसपी सोशल मीडिया के जरिए भी आरोप लगा रही है और चुनाव आयोग से मतदान में गड़बड़ी के मामले को संज्ञान में लेने की बात कर रही है। आज जिन सीटों पर वोटिंग हुई है, उसमें प्रतापगढ़ की कुंडा सीट भी है, जहां से रघुराज प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने रामपुर खास सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही कभी कांग्रेस की केंद्र सरकार में मंत्री रहे डॉ संजय सिंह इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस ने आशीष शुक्ला को उतारा है।

जबकि एसपी ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को टिकट दिया है। पांचवें चरण में अयोध्या पर भी सबकी नजर टिकी हुई है। अयोध्या में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ की एसपी चीफ अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com