यूपी में शांतिपूर्ण रहा चौथे चरण का मतदान, शाम 5 बजे तक हुई 57.45% वोटिंग

File Photo

नई दिल्ली : यूपी में आज चौथे चरण का मतदान छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया। बता दें कि सुबह 8 बजे से वोटिंग स्टार्ट हुई थी। जो शाम 6 बजे तक चली। दोपहर तक कुछ कम वोटर घरों से निकले।

लेकिन शाम होते-होते सभी बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लग गईं।  शाम पांच बजे तक की बात करें तो चौथे चरण में कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पूरे चौथे चरण में सर्वाधिक मतदान वाला जिला लखीमपुर खीरी रहा। वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर वोटिंग थी।

लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा हुआ मतदान शाम पांच बजे वोटिं हुई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है। खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ।

हालाकि अभी अभी एक घंटे का मतदान प्रतिशत आना बाकी है। वहीं मतदान के दौरान  प्रदेश में नेताओं के भाषणों का दौर भी चलता रहा। प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़े नेता पांचवें चरण के मतदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जनता को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश  के मतदाताओं को ऐसे मौसमी नेताओं से सतर्क रहने की अपील की है जो मुसीबत के समय विदेश घूमने चले जाते हैं और चुनाव आने पर वोट मांगने स्वदेश लौट आते हैं। मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कौशांबी में भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी दलों के नेताओं को ‘मौसमी नेता’ करार दिया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com