नई दिल्ली: भुवनेश्वर में पुलिस ने 66 साल एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जिसने फर्जी डॉक्टर बनकर 27 महिलाओं से शादी रचाई और उनके साथ लुटपाट की। खुद को डॉक्टर बताने वाले इस शख्स के झांसे में कई पढ़ी लिखी और समझदार महिलाएं आईं और लाखों रुपयों का चूना लगवा बैठीं l
फर्जी डॉक्टर जीवन साथी डॉट कॉम (Jeevansathi.com), शादी डॉट कॉम (Shadi.com) और जैसी वैवाहिक साइटों के जरिए महिलाओं से शादी करता था और उनके पैसों पर ऐश किया करता था। 13 फरवरी को जब यह फर्जी डॉक्टर यात्रा कर रहा था, तब उसे पुलिस ने पकड़ा था।
पुलिस इस व्यक्ति का आठ महीने से पीछा कर रही थी और उसके ऑनलाइन लेनदेन पर नजर रख रही थी. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक बिभु प्रकाश स्वैन नाम का यह व्यक्ति बमुश्किल 5 फीट 2 इंच लंबा है, जिसकी कटी-फटी और झाड़ीदार मूंछें थीं। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह ओडिशा के सबसे बड़े धोखेबाजों में से एक है. उसने 10 राज्यों में कम से कम 27 महिलाओं से शादी की थी। केरल में 13 बैंकों को 128 जाली क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 करोड़ का धोखा दिया था।
A special squad of Bhubaneswar UPD arrested a polygamous person posing as a doctor and duping several people of crores of rupees.@cpbbsrctc @odisha_police pic.twitter.com/qpPMbltqFp
— DCP Bhubaneswar (@dcpbbsr) February 15, 2022
इसके अलावा 2006 में हैदराबाद में लोगों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी की और बच्चों के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में सीटें दिलवाने। मई 2021 में भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (ए), 419, 468, 471 और 494 के तहत उनकी एक पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के आधार पर बिभू प्रकाश को अरेस्ट किया गया और तुरंत भुवनेश्वर में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त संजीव सत्पथी ने बताया, ‘हमने जो उसके बारे में कल्पना की थी, वह उसके मुताबिक बिल्कुल भी नहीं लग रहा था। हमें यह भी पता नहीं है कि उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की है या नहीं। लेकिन हम जानते थे कि उसने सुरक्षा और प्यार की तलाश कर रही महिलाओं का शिकार किया था।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने कहा, ‘हालांकि हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने पीड़ितों से कितना पैसा कमाया। शुरुआती आकलन कहता है कि उसने पीड़ितों से 2 से लेकर 10 लाख तक इकट्ठे किए. उसका प्रमुख मकसद पैसों के लिए शादी करना था।