बिहार : JDU कार्यकर्ता खलील अहमद की लिंचिंग के बाद हत्या, अधजला शव बरामद

JDU

नई दिल्ली : (शायन आस्कर) बिहार में सुशासन बाबू कि जदयू सरकार है। बिहार के समस्तीपुर में एक ऐसी घटना हुई है जिससे आपका दिल दहल जाएगा । समस्तीपुर के मुसरीघरारी मैं जदयू के कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिजवी की लांचिंग की गई। इतना ही नहीं उसके बाद उन्हें जिंदा जला दिया गया।

मोहम्मद खलील को जिंदा इसलिए जला दिया गया क्योंकि वह एक मुसलमान थे और उसके गांव में गाय का मीट मिलता था इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग खलील को मारते हुए वीडियो बना रहे हैं और पूछते है तुमने गाय का मांस खाया।

उसको जिंदा जलाने से पहले वे लोग एक वीडियो बनाते हैं। उसके बाद उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। वीडियो देखने के बाद यह भी पता चलता है कि इस घटना में 4 से 5 लोग शामिल है। जिसमें अभी तक सिर्फ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस घटना को लेकर मिल्लत टाइम्स ने वहां की पुलिस को फोन किया। जब उनसे पूछा कि खलील की हत्या कैसे हुई? तो उन्होंने कहा पैसे का लेन देन है।

जब उनसे पूछा कि वीडियो में वो लोग साफ दिख रहा है कि गाय को लेकर सवाल कर रहें है पैसा का उसमे कोई जिक्र ही नही है ? इस सवाल के बाद उस की बोलती बंद हो गई कहने लगे आप की आवाज़ नही आ रही है। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों बोला यह जांच का विषय है।

वही मिल्लत टाइम्स को बताते हुए पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि इस घटना में 5 से 6 लोग शामिल है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और वे लोग खुलेआम घूम रहे हैं। इतनी बड़ी घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।जब आप के कार्यकर्ता की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई इस पर नहीं बोलेंगे मुख्यमंत्री जी तो कब बोलेंगे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com