कर्नाटक: बजरंग दल के लोगों ने कार्यकर्ता की हत्या के शक में मुसलमानों के घरों में की आगजनी, तोड़फोड़

नई दिल्ली:  कर्नाटक में हिजाब विवाद अभी थमा नहीं था कि अब वहां दंगे शुरू हो गए। दरअसल बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हर्ष की बीती रात किसी ने हत्या कर दी। अभी यह पता नहीं चला है कि आखिर इसकी हत्या किसने की। आज जब उसका शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था उसमें बजरंगदल के हजारों कार्यकर्ता शामिल थे।

वहीं कर्नाटक शिमोगा जिले में बीजेपी के एमएलए ने सुबह एक बयान दिया जिसमें उसने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या किसी मुसलमान ने की है उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ने मुसलमानों के घरों को पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

इतना ही नहीं उनके दुकानों को लूटना शुरू कर दिया। बेकसूर मुसलमानों को मारा जा रहा है। बजरंग दल के लोग गली-गली में तलवार लेकर घूम रहे हैं। हजारों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इस मामले में जब कर्नाटक के गृह मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा हत्या को मुसलमानों या हिजाब मामले से जोड़ना गलत है। ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।  जिसे यह कहा जाए कि उनकी हत्या किसी मुसलमान ने की है।

सवाल यह उठता है जब किसी मुसलमान ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या नहीं की तो फिर उन्हें क्यों मारा जा रहा है। इतना ही नहीं उनके घरों को आग के हवाले किया जा रहा है। इस मामले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए मामले में उपयुक्त कार्यवाही होनी चाहिए।

बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की रविवार रात करीब 9 बजे हत्या कर दी गई। बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शहर में तनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। धारदार हथियार से हमला करने की बात सामने आ रही है। हमले की पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

शिवमोगा में धारा 144 लगा दी गई है और शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बीच, शिवमोगा शहर के सीगेहट्टी इलाके में कई वाहन जला दिए गए। दमकल की टीमें आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर मैंगलोर में फ्लैगमार्च किया है।

SHARE