बिहार के इस बैंक में हिजाब पहनी मुस्लिम छात्रा को बैंककर्मी ने कैश देने से किया मना

नई दिल्ली, कर्नाटक हिजाब विवाद के बाद अब बिहार के एक बैंक में हिजाब पहनी महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जहां, बेगूसराय में बैंक पहुंची एक छात्रा का दावा है कि बैंककर्मी ने पैसे देने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वो हिजाब पहनकर बैंक में आई थी।

छात्रा ने बताया कि वो पहले भी हिजाब पहनकर बैंक आती थी। लेकिन कभी भी बैंककर्मी ने पैसे देने से इनकार नहीं किया। लेकिन इस बार बैंककर्मी ने साफतौर पर मना कर दिया और कहा कि जब तक हिजाब नहीं हटाएगी तब तक वो पैसे नहीं देगा। जिसके बाद छात्रा ने अपने परिवार को लोगों को इस बात की खबर दी।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर बैंक में काफी हंगामा भी हुआ। बैंक में आए छात्रा के पिता ने बैंकवालों से ना सिर्फ बहस की बल्कि इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। छात्रा सबा तब्बसुम ने बताया कि वो हर महीने बैंक से पैसे निकालने आती है।

इस बार भी वो बैंक से पैसे निकालने आई तो बैंककर्मी ने हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही। इसी बात को लेकर छात्रा ने कहा कि वो पहले भी हमेशा बैंक से पैसे निकाली है।

लेकिन कभी भी हिजाब हटाने के लिए नहीं कहा गया। बता दें कि, इस बार हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया गया। यह मामला 10 फरवरी का बताया जा रहा है। छात्रा का कहना है कि बैंक कैशियर ने कहा कि हिजाब हटाने के बाद ही रुपया दिया जाएगा।

जिसका हमने विरोध किया और कहा कि हम हिजाब नहीं हटाएंगे और पैसा लेकर जाएंगे। लेकिन काफी विवाद के बाद भी पैसा नहीं दिया गया तब हमने अपने पिता और भाई को बुलाया फिर विवाद हुआ। जिसके बाद उसे रुपया दिया गया।

छात्रा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था लेकिन कर्नाटक विवाद के बाद बैंक में कहा गया कि हिजाब हटाने के बाद ही पैसे दिए जाएंगे। हालांकि, बैंकवालों ने कभी कर्नाटक हिजाब विवाद का नाम नहीं लिया। इस संबंध में यूको बैंक के जोनल ऑफिस में जब अधिकारियों से हमने संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले में ऑफ कैमरा कहा कि सूचना मिली है जिसकी जांच कराई जाएगी।

 

SHARE