नई दिल्ली: हिजाब को लेकर विवाद पूरे देश में फैलता जा रहा है। जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है, तो कही इसके विरोध में है। इस विवाद पर राकेश टिकैत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार लोगों को हिजाब के मुद्दे में उलझा रही है। जबकि जनता बैंक घोटाले का हिसाब-किताब मांग रही हैं। दरअसल राकेश टिकैत अमरोहा में पहुंचे थे जहां उन्होंने किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
इसके बाद उन्होंने हिजाब मामले पर जवाब देते हुए कहा कि यहां सरकार हिजाब के मुद्दे में उलझा रही है जबकि जनता बैंक घोटाले का हिसाब किताब मांग रही है। सरकार स्कूल बंद रखकर देश की जनता को अनपढ़ बनना चाहती है। भाजपा हिंदू मुस्लिम दंगा कराना चाहती है। ताकि वह वोट बैंक बटोर सके।
राकेश टिकैत ने कहा कि बैंक से कौन-कौन कंपनी पैसे लेकर भागी है उस पर बात करो, गन्ने के भुगतान पर बात करो, इन सब पर बात करो, हिसाब और किताब पर बात करो।
यह चाहते हैं देश में हिंदू मुस्लिम दंगे हो बीजेपी की रणनीति इसी तरीके की है। लेकिन देश की जनता ने पूरा नकार दिया है। 2 महीने से ये लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, जिन्ना-पाकिस्तान कर रहे हैं लेकिन देश की जनता इन मुद्दों पर इनसे कोई भी बात करना नहीं चाहती है। जनता चाहती है हमें हिसाब और किताब दो।