नई दिल्ली, हिजाब को लेकर कर्नाटक में जारी विवाद पूरे देश में फैल गई है। वहीं कई राज्यों में इसे लेकर प्रदर्शन भी चल रहा है। हिजाब को लेकर विपक्ष भी लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है।
इसी बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे डर है कि बीजेपी सिर्फ हिजाब पर नहीं रुकेगी। वो मुसलमानों तमाम निशानियां खत्म करना चाहती हैं।
महबूबा यहीं नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें भी बीजेपी होना जरूरी है। वहीं श्रीनगर में रविवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक मामला है लेकिन वे (भाजपा) इसे एक सामुदायिक मामला बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मसला है। धारा 370 खत्म करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और पेचीदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आज नहीं तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी। यह सही है कि जितना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलें और खून बहता है उतना BJP को फायदा होता है। बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार छीनने की कोशिश की गई है।
इस तरह से निर्वाचन क्षेत्र तय किए हैं कि कई जगहों पर हमारे वोट डालने या न डालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जम्मू-कश्मीर के अंदर ही नहीं पूरे मुल्क के अंदर गोडसे का एजेंडा चला रही है।
गोडसे के एजेंडे के तहत मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया जा रहा है। अपनी जमात को सशक्त कर और मजबूत किया जा रहा है। यह कभी भी कबूल नहीं किया जाएगा।