नई दिल्ली: हिजाब के इस बढ़ते विवाद में अब एक और राज्य का नाम जुड़ गया है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के सतना का है, जहां हिजाब में आई छात्रा को परीक्षा से पहले प्रभारी प्राचार्य ने माफीनामा लिखवाया। उसके बाद ही उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत मिली है।
लड़की का नाम रुखसाना बताया जा रहा है। प्रभारी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कुछ हिंदू छात्रों ने लड़की का परिक्षा में बैठने का विरोध किया था। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि घटना सरकारी कॉलेज की है।
दरअसल सतना के सरकारी कॉलेज में आज एक परीक्षा थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय की छात्रा हिजाब पहनकर पहुंची थी। हिजाब में छात्रा को देखकर हिंदू छात्रों ने विरोध किया तो वहां स्थिति को संभालते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवेश प्रताप सिंह ने छात्रा को अकेले में बात की। उससे एडमिट कार्ड पर माफीनामा लिखवाया। इसके बाद परीक्षा के लिए जाने की अनुमति दी। रुखसाना मास्टर ऑफ कॉमर्स की परीक्षा देने आई थी। प्रभारी प्राचार्य ने उससे निर्धारित गणवेश पहनकर न आने का माफीनामा लिखवाया है।
मध्यप्रदेश सतना के सरकारी कॉलेज में हिजाब में परीक्षा देने आई एक मुस्लिम छात्रा रुखसाना को प्राचार्य ने पहले रोका फिर माफीनामा लिखवाया और उस के बाद परीक्षा देने की इजाजत दी…@KashifKakvi pic.twitter.com/JvJfMY54tS
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 11, 2022