‘हमारे अंदरूनी मामलों में दखल न दें’, हिजाब विवाद पर ओवैसी का बयान

नई दिल्ली : बरेली में सभा में एएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के हिजाब का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संविधान हर किसी को अपने मनपसंद कपड़े पहनने की इजाजत देता है जहां तक हिजाब का सवाल है, हिजाब इस्लाम का जरूरी हिस्सा है।

उन्होंने एक उदाहरण में यह भी कहा कि यमन की हिजाब पहनने वाली लड़की ने भी नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया। इस मामले में उन्होंने सपा और भाजपा को भी खींचा उन्होंने कहा इस मुद्दे पर दूसरी पार्टियों को बोलना चाहिए था। मगर सिर्फ एएमआईएम ने ही इस मामले में आवाज उठाई।

ओवैसी ने तीन तलाक के मुद्दे को एक फरेब बताया। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह तीन तलाक का कानून मुस्लिम महिलाओं के लिए लाए हैं। अगर उन्हें मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी होती तो संसद में अपने भाषण के दौरान कर्नाटक की मुस्लिम बेटियों के लिए क्यों कुछ नहीं बोले।

इसके अलावा मॉब लिंचिंग सहित तमाम मुस्लिमों की समस्याओं को उठाते हुए उन्होंने कहा की समाजवादी और बसपा को वोट दिया लेकिन उन्होंने इंसाफ नहीं किया और अब यूपी के हालात यह हैं कि जिसकी आवाज होगी उसका काम होगा। उन्होंने कहा कि अब वह दरी बिछाने का काम नहीं करेंगे बल्कि अपना हिस्सा लेंगे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com