नई दिल्ली: छात्राओं के हिजाब पहनकर आने का मामला कर्नाटक से यूपी के जौनपुर तक पहुंच गया है। जहां तिलकधारी महाविद्यालय (टीडी कॉलेज) में हिजाब पहनकर आने पर एक छात्रा के साथ प्रोफेसर ने दुर्व्यवहार किया।
मुस्लिम छात्रा ने आरोप लगया है कि कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने पर राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसे डांट लगाते हुए कहा कि यह सब काम पागल करते हैं। तुम क्लास में हिजाब पहनकर नहीं आ सकती हो। यह कहते हुए लड़की को क्लास से बाहर निकाल दिया। आरोप लगाने वाली जरीना बीए फाइनल ईयर की छात्रा है।
जरीना दोपहर दो बजे क्लास में हिजाब पहन कर गई। वह सीट पर बैठने जा रही थी, तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत त्रिवेदी ने उसे रोक दिया। आरोप है कि उन्होंने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती हो? इस पर छात्रा ने कहा कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है।
आरोप है कि प्रोफेसर ने कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। बुर्के को उतार फेंकना चाहिए। इसके बाद छात्रा कॉलेज प्रशासन से बिना शिकायत करे ही रोते हुए घर चली गई। इसके बाद यह मामला मीडिया की जानकारी में आया है। परिजनों का कहना है कि बृहस्पतिवार को मामले की शिकायत थाना और कॉलेज में करेंगे।
वहीं ने कहा की उसे टीचर ने डांटा और कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। अगर मेरा बस चले तो मैं यूपी में इसे पूरी तरह से बंद करा दूं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए। इसके बाद छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया।
कर्नाटक के बाद अब यूपी के जौनपुर TD कॉलेज में मुस्लिम छात्रा को हिज़ाब पहनने के कारण क्लास से बाहर निकालने का मामला। मुस्लिम छात्रा ज़रीना का आरोप है कि प्रोफेसर प्रशांत ने कहा ‘बुर्का पहनना पागलपन, इसे उतारकर फेंक देना चाहिए, मेरा बस चले तो बुर्के को पूरे यूपी में बंद कर दूं… pic.twitter.com/YY1O4pcwqX
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 10, 2022