यूपी चुनाव: शामली में फर्जी मतदान को लेकर बवाल, आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी पर मरपीट का आरोप

Police
फोटो-नवजीवन

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दौरान शामली में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। जहां शामली में फर्जी मतदान को लेकर सपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी पर मरपीट का आरोप लगा है।

आरोप है कि कुछ महिलाएं एक बूथ पर फर्जी वोट डाल रही थी, जब प्रसन्न चौधरी ने विरोध किया तो महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी। पहले चरण में जिन 11 जिलों में मतदान चल रहा है, उनमें शामली भी है।

शामली विधानसभा के शहर के हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज पर सपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी ने खुद पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मैं फर्जी वोटिंग का विरोध कर रहा था, इसी दौरान हमला हुआ। इस हमले में प्रसन्न चौधरी सहित दो लोग घायल हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com