कर्नाटक में हजरत पीर की दरगाह पर हमला, परिसर के गेट और दरगाह के अंदरूनी हिस्से को तोड़ा

कर्नाटक के चिंताकुल इलाके में स्थित हजरत पीर सैयद महलदार नूर दरगाह पर हमला किया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने परिसर के गेट और दरगाह के अंदरूनी हिस्से को ध्वस्त कर दिया है। यह हमला किसी ने किया अभी साफ नहीं हो पाया है।

घटना 2 फरवरी की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दरअसल एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। कुछ बदमाशों ने हजरत पीर सैयद महलदार नूर दरगाह को अपवित्र कर दिया था।

इससे पहले हिंदू संगठन के लोगों ने हिमाचल में लैंड जिहाद का हवाला देते हुए एक मज़ार में तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं रामकली नाम के शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि देवभूमि में भूमि जिहाद बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर अवैध पीर मजार का यही अंजाम होगा। इससे साफ जाहिर होता सरकार ने लोगों के मन में कितना जहर भर दिया है।

हिंदू संगठन के लोगों ने हिमाचल में ‘लैंड जिहाद’ का हवाला देते मज़ार में की तोड़फोड़


SHARE