नई दिल्ली, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के ऊपर लखनऊ में एक युवक ने स्याही फेंक दी। यह घटना कांग्रेस कार्यालय में ही घटी। कन्हैया पर उस वक्त स्याही फेंकी गई जब वह लखनऊ सेंट्रल सीट के कांग्रेस उम्मीदवार सदफ जफर के नॉमिनेशन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
वही दूसरी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दावा है कि उनको उपर एसिड फेकने की कोशिश की गई हालांकि कन्हैया कुमार बच गये लेकिन 3-4 कार्यकर्ताओं के ऊपर कुछ बूंदें पड़ी है। कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। स्याही फेंकने वाले को कांग्रेसियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई भी की है।
घटना के बाद काफी देर तक कांग्रेस मुख्यालय में हंगामा होता रहा। कन्हैया कुमार जिस कांग्रेस प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार के लिए पहुंचे थे वह एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट हैं। लखनऊ सेंट्रल सीट से सदफ जफर चुनावी मैदान में हैं। सदफ जफर उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं।
वह पेशे से टीचर और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मौजूदा वक्त में वह एक सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस से जुड़ी रही हैं। बता दें कि सदफ जफर ने फिल्म निर्माता मीरा नायर की फिल्म ‘ए सूटेबल बॉय’ में अभिनेत्री का रोल निभा चुकी हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। इस वक्त वह अपने दो बच्चों के साथ लखनऊ में रह रही हैं।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस ने उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार भी किया था। सदफ जफर फिलहाल दंगा फैलाने और हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर जेल से बाहर हैं।