बरेली की रैली में बोले तौकीर रजा- अगर तुम को देश से मोहब्बत है तो हमारे साथ चलो, चीन और पाकिस्तान का मुक़ाबला करो

नई दिल्ली, हरिद्वार धर्म संसद के विरोध में शुक्रवार को बरेली के इस्लामिया मैदान में मुस्लिम धर्म संसद हुई। इसमें इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) नेता मौलाना तौकीर रजा ने एक बयान जारी किया और कहा कि, ‘ये बेईमान हुकूमत अपने उन नुमाइंदों को भेजे, जो हमारा कत्ल कर दे’।

उन्होंने सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अपनी पुलिस को भेजो हम यहीं खड़े रहेंगे, हटने वाले नहीं हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इन लोगों को बहादुरी दिखाना है, तो चीन की सीमा पर जाकर दिखाएं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कई अन्य बातें भी कही है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा की ऐसी धर्म संसद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार उनकी सरपरस्ती करती है, हिंदुओं को ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए।

तौकीर रजा ने कहा कि उलेमाओं ने दावत का सिलसिला बंद कर दिया है, इसलिए हिंदू और मुस्लिम भाइयों में फर्क आ गया है। आप दावत का सिलसिला शुरू कीजिए तभी देश में प्रेम भाव का सिलसिला शुरू होगा। उन्होंने कहा कि तमाम हिंदूवादी भाइयों से कहना चाहता हूं कि देश के लिए लड़ाई करो, देश की एकता के लिए लड़ाई लड़ो।

उन्होंने आगे कहा कि देश को बर्बाद करने के लिए कभी लड़ाई नहीं लड़ी जानी चाहिए। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं किसी सियासी फायदे के लिए नहीं है। हमने तकलीफ में जिंदगी गुजारी है और आने वाली नस्ल के लिए हम एक अच्छा हिंदुस्तान छोड़ना चाहते हैं।

 

 

SHARE