सहारनपुर के शोषित, वंचित समाज सम्मेलन में बोले ओवैसी- मोदी के तीन यार ड्रामा-फसाद-अत्याचार

Owasi

नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। शनिवार को बेहट विधानसभा में AIMIM ने शोषित, वंचित समाज सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के तीन यार, ड्रामा, फसाद और अत्याचार हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो लोग मुझे फिरकापरस्त कहते हैं। उनसे मैं सवाल करना चाहता हूं कि हरिद्वार में धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ बात की जाती है। लेकिन अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जब मुसलमानों को कत्लेआम की बात की जाती है, तब धर्म संसद के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह वह भारत नहीं है, जिसको हमने अपने खून से आजाद किया था। भारत सबका है। लेकिन भाजपा इस मुल्क को सिर्फ एक मजहब से जोड़कर मानती है।

ओवैसी ने कहा कि RSS भारत के मुसलमानों को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही है। हमने इस मुल्क को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि यदि ओवैसी जरा सा भी बोल देता है तो पुलिस ले जाती है। लेकिन रामदास ने कहा है कि अगर इंसानियत को बचाना है तो मुसलमानों को खत्म कर दो।

ओवैसी ने कहा कि हम भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी से भी अलायंस कर सकते हैं। उन्होंने अखिलेश के बयान ओवैसी पर बहुत इल्जाम है पर पलवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव साहब इल्जाम सब पर लगते हैं।

उन्होंने कहा कि यूपी में योगी राज का मतलब रिश्वत, अपराध और जातिवाद है। उन्होंने मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल बैंक की बात करते हैं। हम इंडियन नेशनलिज्म की बात करते हैं। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ मीडिया घराने चमचे बनकर काम कर रहे हैं।

SHARE