नई दिल्ली : नए साल के मौके पर उपभोक्ताओं को कुछ राहत तब मिली जब तेल कंपनियों ने 1 जनवरी, 2022 को 19 किलो रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की कमी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1998.50 रुपये हो गई है. कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल आया था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था।अब तेल कंपनियों ने कीमत में कमी करके उपभोक्ताओं को कुछ राहत दी है।