7 बार के सपा MLA ने अपनी ही पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

Samjwadi Party

नई दिल्ली, यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव जोश में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे दिया। इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने शेयर कर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है।

दरअसल इस वीडियो में सपा विधायक मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पार्टी की तारीफ के पुल बांध रहे हैं, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल जाती है और वह कहते हैं कि हम लोग संकल्प लेकर समाजवादी पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। जिसके बाद उनके बगल में खड़े एक व्यक्ति उनको बताते हैं कि आपने गलत बोल दिया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी लिखते हैं कि सपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री दुर्गा यादव ने भी समाजवादी पार्टी को अब पूरी तरह उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि सत्य वचन।

इस वीडियो कुछ लोग समाजवादी पार्टी पर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर सपा के समर्थन में ट्वीट कर रहें हैं। अनुभव सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि समाजवादी पार्टी के नेता भी कभी-कभार समाज के हित के लिए सही बात बोल जाते हैं। सुमित नाम के एक यूजर ने लिखा कि हे ईश्वर इनकी मनोकामना जरूर पूर्ण करें।

https://twitter.com/shalabhmani/status/1476240164846333955

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com