श्रीनगर हमले में रऊफ अहमद की घर के बाहर की हत्या

Jammu kashmir

नई दिल्ली : कश्मीर में मुसलमानों के साथ लगातार जुल्म बढ़ते जा रहे है। जब से धारा 370 हटी है तब से केवल नाम की आजादी रह गई है। नवंबर के महीने में सुरक्षाबलों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी।

उन्हें आतंकवादी बताकर बेरहमी से मारा डाला था। अब ताजा मामला श्रीनगर का है। जहां श्रीनगर के ईदगाह के बहार रऊफ अहमद को मौत के घाट उतार दिया गया।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। रऊफ अहमद के परिजानों को रोता देखकर दिला कांप उठेगा। लेकिन सरकार झूठा दावा करती रहती है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हाटने के बाद सब ठीक है। ऐसे मामले सरकारो के दावे की पोल खोलते नजर आते है। कश्मीर में सिर्फ मुसलमानों के साथ ही ऐसे होना क्यों आम बात कर दी गई है। इतना ही नहीं सरकार बेगुनाहों की मौत के मामलों में चुप्पी क्यों साधे रखती है।

बता दें कि श्रीनगर में मीरजानपोरा के नवाकदल इलाके में मुठभेड़ हुई। पुलिस का कहना है कि इस हमले में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया। वहीं इस हमले में रऊफ अहमद नाम के लोकल युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

SHARE