नई दिल्ली : कश्मीर में मुसलमानों के साथ लगातार जुल्म बढ़ते जा रहे है। जब से धारा 370 हटी है तब से केवल नाम की आजादी रह गई है। नवंबर के महीने में सुरक्षाबलों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी।
उन्हें आतंकवादी बताकर बेरहमी से मारा डाला था। अब ताजा मामला श्रीनगर का है। जहां श्रीनगर के ईदगाह के बहार रऊफ अहमद को मौत के घाट उतार दिया गया।
A civilian was shot dead by gunmen outside his home in Eidgah Srinagar pic.twitter.com/goMWIhKbNZ
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) December 22, 2021
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। रऊफ अहमद के परिजानों को रोता देखकर दिला कांप उठेगा। लेकिन सरकार झूठा दावा करती रहती है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हाटने के बाद सब ठीक है। ऐसे मामले सरकारो के दावे की पोल खोलते नजर आते है। कश्मीर में सिर्फ मुसलमानों के साथ ही ऐसे होना क्यों आम बात कर दी गई है। इतना ही नहीं सरकार बेगुनाहों की मौत के मामलों में चुप्पी क्यों साधे रखती है।
Emotional scenes at the residence of a civilian Rouf Ahmad who was shot dead outside his home in Eidgah Srinagar pic.twitter.com/TzSXEbTUFR
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) December 22, 2021
बता दें कि श्रीनगर में मीरजानपोरा के नवाकदल इलाके में मुठभेड़ हुई। पुलिस का कहना है कि इस हमले में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया। वहीं इस हमले में रऊफ अहमद नाम के लोकल युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।