किसानों से माफ़ी तो मांग ली लेकिन मंत्री का इस्तीफा कब , राहुल गाँधी ने साधा PM मोदी पर निशाना

नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संसद तक मार्च निकाला और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मंत्री के बेटे ने किसानों की हत्या की. रिपोर्ट में इसे सामान्य घटना नहीं बल्कि साजिश बताया गया है। उन्होंने (प्रधानमंत्री) किसानों से माफी मांगी लेकिन मंत्री को नहीं हटाया।
आज विपक्ष के सभी नेता एक साथ आये हैं और हमारी मांग है की मंत्री को प्रधानमंत्री अपने कैबिनेट से निकालें
गौरतलब है कि लखीमपुर में अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया था जिसमें 4 किसानों समेत 9 लोगो कि मौत हो गयी थी ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com