नहीं रहे CDS बिपिन रावत ,इंडियन एयर फ़ोर्स ने दी जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर आज तमिलनाडु के कन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि की है। वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब खबर आरही है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी का निधन हो गया है ,इंडियन एयर फ़ोर्स ने इसकी जानकारी दी है
इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने कहा कि दुर्घटना में 13 कर्मियों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। सूत्रों ने यह भी बताया कि हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
खबरों के मुताबिक रक्षा प्रमुख बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वेलिंगटन सशस्त्र बलों का कॉलेज है और बिपिन रावत को यहां लेक्चर देना था। वे सोलूर से कंवर जा रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए निकलना था लेकिन घने जंगल के कारण यह हादसा हो गया।

हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। जिस हेलिकॉप्टर में वे सवार थे वह डबल इंजन वाला था और इसे सबसे सुरक्षित माना जाता है।सूत्रों के हवाले से मालूम चला है कि कैबिनेट की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बाक़ी मंत्रियों को जानकारी दी है

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जता रहे हैं और इसमें सवार लोगों के लिए दुआएँ मांग रहे थे ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com