आंदोलन के दौरान किसानों की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं तो मुआवजा कैसा ? कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि उसे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की संख्या और उनके खिलाफ दर्ज मामलों की कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में किसी भी तरह की वित्तीय सहायता का सवाल ही नहीं उठता. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब दिया.
लोकसभा में सरकार से पूछा गया कि क्या उसके पास आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की संख्या का कोई आंकड़ा है और क्या सरकार उनके परिवारों को मुआवजा देने पर विचार कर रही है। जवाब में कृषि मंत्री ने यह जवाब दिया।
मंत्री ने सदन को बताया कि केंद्र सरकार ने किसान नेताओं के साथ 11 दौर की बातचीत की है, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई है। किसान संगठनों का दावा है कि आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि 11 दिन पहले, प्रधान मंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी और इसके लिए किसानों से माफी भी मांगी थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com