नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) देश में मुसलमानों के साथ लिंचिंग होना जैसे आम बात हो गई हो। ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। जहां नौशाद और उसके दोस्त रूहान से पहला नाम पूछा गया, फिर दोनों पर चाकु से हमला किया गया। इस घटना में दोनों युवक घायल गए।
नौशाद और रूहान अस्पताल में भर्ती है। दरअसल साबरमती रिवर फ्रंट के किनारे नौशाद और रूहान बैठे हुए थे। तभी कुछ हिंदू संगठन के लोग आते है, उनसे उनका नाम पूछते और मुस्लिम नाम पता चलने पर वह उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है। हिंदू संगठन के लोग गाली देते हुए उनसे कहने लगे कि यहां आने की हिम्मत कैसे हुई। इसके बाद एक-एक करके दोनों पर चाकू से वार किया गया।
जिसके बाद सिविल अस्पताल ने रुहान को आउटडोर इलाज कर के घर भेज दिया जबकि नौशाद को गंभीर जानलेवा जख्म होने की वजह से अस्पताल में ICU में एडमिट कर लिया गया। लेकिन फिर भी FIR में IPC की कलम 307 नही लिखी गई है। वहीं इस मामले में एआईएमआईएम अहमदाबाद के अध्यक्ष शमशाद पठान ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा। पठान एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे तथा इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।
गुजरात के अहमदाबाद की घटना है,
इस खबर के मुताबिक़ नौशाद नामी इस लड़के का आरोप है कि उससे और उसके दोस्त रूहान से पहले उनका नाम पूछा गया और फिर उनपर कुछ लोगों द्वारा छुरी से जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया और इसकी जानकारी पुलिस को दी है। pic.twitter.com/SJ5FAK51Yw— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 20, 2021