नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) बिहार में एक पत्रकार की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां एक पत्रकार का शव अधजला मिला। यह घटना बिहार के मधुबनी जिले की है।
पत्रकार का नाम अविनाश झा है और उम्र 24 साल बतायी जा रही है। अविनाश झा पिछले तीन सालों से लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास अपने इलाके के नर्सिंग होम से जुड़ी शिकायतें भेज रहे थे। परिवार वालों का कहना है कि अविनाश 9 नवंबर से ही लापता थे। उन्होंने थाने में मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज करवाई थी।
आरोप लगाया था कि बेनीपट्टी के स्थानीय अस्पताल माफिया ने किडनैप करवाया है। परिवार ने अविशान की हत्या का आरोप अस्पताल संचालकों पर लगाया है। बता दें पत्रकार अविनाश झा एक लोकल न्यूज पोर्टल में काम करते थे। बीते दिनों उन्होंने एक निजी अस्पताल में धांधली को लेकर पोस्ट अपलोड की थी। इसके बाद से ही वह गायब थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अविनाश की रिपोर्टिंग की वजह से कई क्लीनिक और निजी अस्पतालों पर कार्रवाई हुई थी। उनमें से कई अस्पताल बंद हो गए थे तो कुछ को जुर्माना भरना पड़ा था। बताया जाता है कि रिपोर्ट्स को रोकने के लिए उन्हें न सिर्फ धमकियां मिलती रहती थीं बल्कि कई बार मोटी रकम का ऑफर भी दिया जाता था।
बेनिपट्टी में लोहिया चौक के पास उनका मकान है। घर पर लगे सीसीटीवी के मुताबिक उन्हें आखिरी बार मंगलवार को रात में देखा गया था। रात में 9 बजे के करीब वह घर के पास ही टहल रहे थे और मोबाइल पर बात कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया कि वह कई बार अपनी क्लीनिक में भी गए जो कि उसी लेन पर है।
वहीं शुक्रवार को अविनाश के चचेरे भाई को पता चला कि उनका शव सड़क पर पाया गया है। घऱ-परिवार के लोग वहां पहुंचे लेकिन शव बुरी तरह जला हुआ था। उंगली की अंगूठी से उनकी पहचान की जा सकी। उनकी गर्दन और पैर पर चेन से बांधने का निशान भी पाया गया।
शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। अब लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि घर से 100 मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद किसी को कैसे किडनैप कर लिया गया और हत्या भी कर दी गई।