नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) यूपी में लगातार हिंदू संगठन का मनोबल बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी जिले में यह मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते रहते हैं। ताजा मामला आगरा के शाहपुर का है। जहां कुछ दिन पहले एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी।
लेकिन अब उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद हिंदू संगठन ने आगरा के मुसलमानों और उनके घरों पर जाकर जमकर बवाल मचाया। उन्होंने मुसलमानों के घरों और दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की। वहीं दुकानों को जबरदस्ती बंद भी कराया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इस घटना की एक और वीडियो सामने आई है।
जिसमें एक व्यक्ति पुलिस वालों और मुसलमानों को खुलेआम भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है। वीडियो में आप देख सकते है पुलिस वालों मौके पर मौजूद है। लेकिन वह शख्स गाली देने से बाज नहीं आ रहा। दरअसल जो व्यक्ति गाली दे रह वह बीजेपी का विधायक गौरव राजावत है। चुनाव नजदीक है बीजेपी के नेता का ऐसा मामले में शामिल होना एक ही बात सबित करता है कि जीतने के लिए दंगे का सहरा लिया जाए।
वहीं इस मौके पर हिंदू संगठन ने मुस्लिम के खिलाफ नारे बाजी की। उनका नारे बाजी करने का मकसद था कि ज्यादा से ज्यादा लोग जमा हो जाए और माहौल खराब किया जा सके। इस मामले में अरमान समेत 5 लोगों पर दहेज हत्या व बलवे का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में तीन को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस के सामने मुस्लिमों को भद्दी-भद्दी गालियां देते ये हैं आगरा के बीजेपी नेता गौरव राजावत है. शाहपुर में हुई हिंसा में ये मुख्य किरदार बताए जा रहे हैं. क्या इनके ऊपर UAPA लगेगा? pic.twitter.com/QwgS85w55Z
— Adil Shah Nawaz Khan (@AdilShahnawazK) November 13, 2021