रांची में तीन कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) झारखंड की राजधानी रांची में तीन कश्मीरियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। तीन कश्मीरियों से जबरन कुछ भगवा गुंडो ने जय श्रीराम के नारे भी लगावए। इस मामले में तीनों कश्मीरी  ‘बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद और वसीम अहमद’ ने सोनू कुमार नामी व्यक्ति के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें पीड़ित कश्मीरी युवक 20 वर्ष से रांची के डोरंडा इलाके में किराए के मकान में रहकर ऊनी कपड़े बेचते आ रह हैं। पीड़ितों की माने तो उन्हें एक सप्ताह से शहर छोड़ने की धमकी दी जा रही थी।

बिलाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग उन्हें हर रोज धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी की जा रही थी। बिलाल और शब्बीर ने बताया कि गुरुवार को सोनू नामक स्थानीय युवक ने हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, बावजूद इसके उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बचे हंगामे पर दूसरे स्थानीय लोग वहां पहुंचे और कश्मीरी युवकों को बचाया।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com