‘हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे, तुम खुद मर जाओगे’, लालू का नीतीश पर वार…

Lalu

नई दिल्ली : बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव बुधवार को राज्य चुनाव प्रचार अभियान में उतरे। इस दौरान लालू ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया था, लेकिन धोखे से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने यह भी कहा कि उस वक्त मैं जेल में था, अगर बाहर रहता, तो ऐसा नहीं होता।

नीतीश कुमार पर वार करते हुए लालू ने कहा नीतीश कुमार किसी का सगा नहीं हो सकता है। इसलिए हमने इसका नाम पलटू राम रखा है। नीतीश के ‘गोली मरवाने’ पर लालू यादव ने कहा, “हमने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का विसर्जन हो रहा है तो नीतीश बोलते हैं कि हमें गोली मार दें।

हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे। राजद सुप्रीमो ने कहा कि हमने कभी संप्रदायिकता से समझौता नहीं किया। लेकिन नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में खेल रहे हैं। नीतीश कुमार की हमने कई बार मदद की, लेकिन वो किसी के नहीं हैं। हम चाहते तो 2015 में ज्यादा सीटें आने पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देते लेकिन हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com