नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) मुस्लिम धर्मालंबियों के सबसे पाक शहर मक्का मदीना की मस्जिद ए नवबी का दीदार छिंदवाड़ा में हो रहा है । यह सुनकर आप चौक गए होंगे लेकिन दो भाइयों ने लगभग 3 साल की मेहनत में मक्का मदीना की प्रसिद्ध मस्जिद मस्जिद-ए-नबवी की हूबहू कलाकृति बनाकर एक मिसाल कायम की है।
इस पाक मस्जिद के दीदार तमन्ना हर मुसलमान की रहती है, लेकिन कुछ मुस्लिम भाई आर्थिक तंगी और वीज़ा संबंधी समस्याओं के कारण यहां पहुंच नहीं पाते है। ऐसे लोगों को मस्जिद ए नवबी का दीदार कराने के लिए 2 भाइयों ने 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद लगभग डेढ़ लाख की लागत से इस पाक मस्जिद हुबहू मॉडल तैयार किया है इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
इस मस्जिद के मॉडल को बनाने वाले छिंदवाड़ा के अली नगर वार्ड नंबर 30 निवासी कलाकार शोएब और माजिद ने नागपुर से विशेष प्रकार के थर्माकोल को लाकर अन्य सामग्री की मदद से मस्जिद ए नवबी का सबसे छोटा और नायाब मॉडल बनाया है। इस मॉडल का नूरी मस्जिद जुलूस कमेटी विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।
इस मॉडल को बनाने वाले शोएब खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते है। उनके बड़े भाई माजिद खान पेशे से पेंटर है। इनके पिता जी मुमताज खान अपने समय के अच्छे पेंटर रहे है। जिन्होंने इस मॉडल को बनाने में उनकी मदद की। मुमताज खान ने गूगल की मदद से इस पाक मस्जिद का परफेक्ट नक्शा निकाल कर दिया।
इसके बाद दोनों भाई शोएब और माजिद ने दिन में अपना काम करने के बाद देर रात तक इसको आकार देने का काम किया । जिसमें 3 साल की मेहनत के बाद यह मस्जिद का मॉडल बन पाया। इस मस्जिद ए नवबी का भव्य मॉडल कटिंग,नक्काशी और रंग रोगन और लाइटिंग लगाकर इसको पूरा किया गया। इसमें लाइटिंग काम कुछ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस पूरे काम में इनका कमेटी के अमीन भाई और शम्मी भाई ने भी सहयोग किया।
25 अक्तूबर को नूरी मस्जिद में मस्जिद ए नवबी का जियारत होंगे। कलाकार शोएब का कहना है कि फिलहाल इस पवित्र मस्जिद ए नवबी के भव्य मॉडल के का जियारत 25अक्टूबर तक शाम 7 बजे से रात 11बजे कब्रिस्तान के पास नूरी मस्जिद में कर सकते कर सकते हैं।