गुजरात में मदरसे के बच्चों पर जानलेवा हमला

Gujart-

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) देश में मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ती जा रही है। कुछ सिर फिरे ‘आर्थिक जिहाद’ और ‘लव जिहाद‘ के नाम पर नफरत की खेती कर देश के शांति माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। हाल ही में कर्नाटक में मुस्लिम छात्र की इसलिए पीटाई कर दी गई थी, क्योंकि वह ट्यूशन में टोपी पहनकर चला गया था। वहीं इंदौर में बजरंग दल के लोगों ने मुस्लिम लड़को को गरबा खेलने पर पुलिस के हवाले कर दिया था। अब ऐसा ही मामला पीएम मोदी के गढ़ गुजरात से आया है।

जहां मदरसे के दो छात्रों की हिंदू संगठन ने बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों की हालात गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। घटना के दो दिन बाद भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

खबरों के मुताबिक 17 साल के उमर और 16 वर्षीय खिजार को एक खा वर्ग की भीड़ ने निशाना बनाया। उन्हें गालियां दी गईं और उनपर लात, घूंसो से हमला किया गया। उमर के पिता मुफ्ती अब्दुल कय्यूम मकतूब ने कहा कि, ‘‘हमलावरों ने उन्हें इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उन्होंने कुर्ता पजामा और टोपी पहन रखी थी।

इनकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उमर अभी भी बेहोश है, जबकि खिजर डर के कारण किसी से बात नहीं कर रहा है। हमलावरों ने उमर का हाथ बुरी तरह मरोड़ दिया था। उसके सिर पर बार-बार चोट की गई, जबकि खिजर के दोनों हाथों में टांके लगे हैं। दोनों बच्चे अपनी स्कूटी से पालदी घर लौट रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया।

जब से मोदी सरकार आई है तब से देश में अल्पसंख्याको के खिलाफ घृणा अपराध की घटना देश में बढ़ती जा रही है। वहीं गुजरात मामले में कुछ लोगों ने ‘आर्थिक जिहाद’ का भय फैलाकर मदरसे के दोनों बच्चों पर हमला किया।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com