कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोंग्रेस को कहा अलविदा ,कहा बीजेपी में नहीं जाऊँगा

नई दिल्ली ( असरार अहमद ) पंजाब कांग्रेस में चल रहे संकट और राजनीतिक नाटक अब ख़त्म होने को लग रहा है । पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से बात चीत में कहा कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब और अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं ।
गौरतलब हैं कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी। जिसके बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा था कि वे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
आप को बता दें कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की खुले आम आलोचना की थी और साथ ही कहा था कि मैं सिद्धू को कभी भी पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा।
कोंग्रेस के बड़े नेता लगातार कैप्टन को मानाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी भी तरह अमरिंदर सिंह मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com