गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

अहमदाबाद 🙁 गुजरात ) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने अपने पद इस्तीफ़ा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा गुजरात के राजयपाल श्री आचार्य देवरात को सौंप दिया है। उन्होंने आनंदी बेन पटेल के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पदभार संभाला था।सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री का एलान जल्द ही किया जाएगा।

रूपाणी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके नेतृत्व में गुजरात ने नई उंचाईयों को छुआ है। पिछले पाँच सालों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ “।
गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इसके मद्देनज़र यह बदलाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने यह बदलाव इसलिए किया है कि उसे चुनाव के समय एंटी इनकम्बेन्सी यानी सरकार विरोधी भावनाओं का सामना नहीं करना होगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदला है, उसके पीछे भी यही तर्क दिया जा रहा है।
उत्तराखंड में बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन बहुत कम समय में ही उन्हें हटाकर पुष्कर धामी को कमान सौंपी गई।कर्नाटक में भी बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को कमान सौंपी है

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com