नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानी ने कब्जा कर लिया है। तालिबान के कब्जे के बाद भारत समेत कई देशों में इसे लेकर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे है। इसी बीच झारखंड के कांग्रेस विधायक ने अफगानिस्तान पर तालिबान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान नहीं बल्कि अमेरिका वहां के लोगों पर जुल्म कर रहा है। अफगान के लोग तालिबान के साथ खुश है। अमेरिका वहां जाकर लोगों पर हमला कर रहा है। इरफान अंसारी ने इस बात को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा। इरफान ने कहा ब्रिटिश और अमेरिकी सेना जहां भी जाती है, वहां लोगों पर अत्याचार करती है। अफगानिस्तान में अब शांति होनी चाहिए, क्योंकि अमेरिकी सैनिक चली गई और ब्रिटिश सेना को खदेड़ दिया गया है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जो हो रहा है उससे हमें कुछ लेना-देना नहीं है। इरफान अंसारी ने कहा कि अफगानिस्तान और तालिबान को लेकर मेरा मानना है कि वहां पर अमेरिका शासन कर रहा है। वहां अफगानी और तालिबानी लोग काफी खुश हैं, लेकिन ये अमेरिकी फोर्स वहां के लोगों से जायदती कर रही है, मां-बहन और बाल-बच्चों को तंग करती है, उनके खिलाफ यह लड़ाई है। जो मार्केट में फैलाया जा रहा है वो गलत है। अगर किसी भी जनता पर जुल्म होगा तो मैं उसका समर्थन करूंगा।
इरफान अंसारी ने आगे कहा की यह बीजेपी की चाल है की वह सिर्फ तालिबान पर ही बहस करना चाहता है। जिससे भारत के अहम मुद्दो से ध्यान हट जाए। इरफान अंसारी से जब कहा गया कि अमेरिकी सेना के जाने के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं, अफगानिस्तान में आरजकता का माहौल है तो उन्होंने कहा कि कुछ भी खराब नहीं है वो आजादी था। उन्होंने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे को आजादी बताया। साथ ही कहा कि सबको स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। जब तालिबान के शरियत कानून को लेकर विधायक से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वो उसका मुद्दा है वो क्या कर रहा है उससे हमें क्या मतलब? आपने कभी पूछा कि मोदी जी क्या कर रहे हैं?