नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल-यू के विधायक गोपाल मंडल की तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान अंडरवियर और बनियान वाली फोटो वायरल हो रही है , जिसके बाद अब गोपाल मंडल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उनका पेट ख़राब था इसलिए उन्होंने अंडरवियर और बनियान पहन रखी थी। उन्होंने स्वीकार किया कि वह वास्तव में अंडरवियर और बनियान में थे।
दरअसल ये पूरा मामला राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली तेजस रैक से सजी राजधानी एक्सप्रेस का है. कहा जा रहा है कि जदयू विधायक गोपाल मंडल दिल्ली जा रहे थे, तभी वह बनियान और अंडरवियर पहनकर ट्रेन की बोगी में घूम रहे थे. रेलवे पुलिस के मुताबिक जब एक यात्री ने इसका विरोध किया तो विधानसभा सदस्य ने यात्री का अपमान भी किया. यात्री ने मामले की सूचना टीटीई व पुलिस को दी। इसके बाद मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर विधायक की फोटो वायरल होने पर उन्होंने सफाई दी है गोपाल मंडल ने कहा, ‘हां, मैं अंडरवियर और बनियान में था। जब मैं ट्रेन में चढ़ा तो मेरे पेट ख़राब हो गया । मैं जो कुछ भी कहता हूं, सच कहता हूं, मैं झूठ नहीं बोलता। ऐसा नहीं है कि मुझे इसके लिए फांसी दी जाएगी।”
उधर, रेलवे के एक अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि की है। मध्य पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में विधान सभा सदस्य की बनियान और अंडरवियर में घुमते नज़र आए . इसके बाद कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया। आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों की सूझबूझ से मामला शांत कराया। उन्होंने कहा कि अब इस घटना पर विधानसभा सदस्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
















