रिपोर्टर; मुज़फ्फर इस्लाम
घोसी, मऊ| घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने साथियों के साथ गोरखपुर जाकर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं उप मुख्य इंजीनियर /निर्माण गोरखपुर मंडल गोरखपुर जाकर ज्ञापन सौंपा, बताते चले कि इन दोनो अधिकारियों से लगभग दो घंटे वार्ता हुई इंदारा से दोहरीघाट आमान परिवर्तन के संबंध में, एवं इस लाइन को मऊ से जोड़ने को लेकर भी वार्ता का क्रम चला , एक लम्बी वार्ता के बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राम करन यादव ने आश्वासन दिया। घोसी संघर्ष समिति ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिसंबर दो हजार इक्कीस तक पटरियों का कार्य पूरा नहीं हुआ तो संघर्ष समिति घोसी धरना प्रदर्शन, आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। और मार्च दो हजार बाइस तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा, घोसी संघर्ष समिति के डायरेक्टर शेख हिसामुद्दीन ने कहा कि जब तक पूरी लाइन बिछाकर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा, घोसी संघर्ष समिति घोसी के महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि बहुत जल्द ही हम लोग धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि जो कार्य धीमी गति से चल रहा है उसे तेजी से कराया जाय, अप मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री कृष्ण सिंह जी बताया कि सारे काम तेजी से हो रहे हैं कोपागंज तक पटरियों का कार्यहो गया है और अब आगे भी जारी रहेगा इधर बरसात के कारण कुछ रुकावट आई है लेकिन सभी आमान परिवर्तन के कार्य तेजी से होगे और मार्च 2022तक ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा, और यह भी कहा कि हमे टारगेट अगस्त तक का मिला है लेकिन घोसी संघर्ष समिति घोसी के आंदोलन के चलते हमारी सौ परसेंट कोशिश है कि मार्च 2022 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, तब घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, डायरेक्टर शेख हिसामुद्दीन, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि जब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राम करन यादव जी ने पूरा आश्वाशन दिया कि मार्च 2022 से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा क्योंकि हमारा भी लक्ष्य है कि जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाय, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय शेख हिसामुद्दीन, महामंत्री खुर्शीद खान ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राम करन यादव जी को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, शेख हिसामुद्दीन, खुर्शीद खान, नौशाद खान संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, राजेश जायसवाल, राजेश सिंह, आशीष पांडेय, हरेंद्र चौरसिया, के साथ साथ घोसी संघर्ष समिति घोसी के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह मौजूद रहे!