नई दिल्ली :(मिल्लत टाइम्स ) हरियाणा के करनाल में किसानों के खिलाफ हाल ही में हुए बर्बरता और लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. इस घटना के लिए सभी विपक्षी दलों ने खट्टर सरकार के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार की भी आलोचना की है। इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बयान में किसान के खिलाफ लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे तालिबान की मानसिकता का प्रतिबिंब बताया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘किसानों पर हमला देश के लिए शर्मनाक घटना है। एक तरह से यह तालिबान की मानसिकता है। यह सरकार गरीब किसानों के लिए ऐसा कैसे कर सकती है? सरकार किसानों की नहीं सुनना चाहती।
दरअसल, करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस कर्मियों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का ‘सिर फोड़ने’ की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था और ब्रीफिंग के दौरान बल प्रयोग पर चर्चा की गई थी
घटना 28 अगस्त की है जब भाजपा ने करनाल में विशेष बैठक की थी। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे थे। बैठक का किसान विरोध कर रहे थे। बैठक का विरोध करने की नीति बनाने के लिए बस्तर टोल प्लाजा पर किसान जमा हो गए। फिर टोल प्लाजा पर किसानों को लाठियों से पीटा गया जिसमें कई किसान घायल हो गए. घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें किसान लहूलुहान नजर आरहे हैं ।