नई दिल्ली :(मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 भी बिक गए हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक खास वर्ग के लोगों को अलग-अलग जगहों पर जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने को कहा जा रहा है.
संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? #Article15#Article25 pic.twitter.com/1bpJyIiWl3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2021
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इंदौर, देवास, नीमच, रीवा समेत कई जगहों पर अल्पसंख्यकों को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया है. इससे पहले राहुल गांधी ने भाजपा को चंदे में वृद्धि पर एक रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी और सवाल किया था कि भाजपा के राजस्व में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन क्या जनता की आय बढ़ी है