जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया तीखा हमला

नई दिल्ली :(मिल्लत टाइम्स ) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 भी बिक गए हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक खास वर्ग के लोगों को अलग-अलग जगहों पर जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने को कहा जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इंदौर, देवास, नीमच, रीवा समेत कई जगहों पर अल्पसंख्यकों को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया है. इससे पहले राहुल गांधी ने भाजपा को चंदे में वृद्धि पर एक रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी और सवाल किया था कि भाजपा के राजस्व में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन क्या जनता की आय बढ़ी है

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com