भड़काऊ भाषण के खिलाफ़ उलमाओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में तहरीके फरोग ए इस्लाम के तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिस तरह कुछ लोग मुस्लमान और इस्लाम को लेकर बार-बार विवादित बयान देते आ रहे हैं उसको लेकर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसमें तहरीके फरोग ए इस्लाम संगठन की ओर से मुफ्ती अख्तर रजा व मौलाना कमर उस्मानी और मौलाना एहसान उल हक रिजवी मौजूद रहे। अभी हाल ही में यति नरसिंहा नंद ने जिस तरह के विवादित बयान दिए हैं उसको लेकर मुसलमानों में खासा नाराजगी है। मौलाना अख्तर रजा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारे साथ दोहरा व्यवहार कर रही है । जब हमने यति नरसिंहानंद जैसे आतंकवादी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने गए तो उल्टा मेरे ही ऊपर दो- दो एफ आई आर दर्ज कर दी गई। उन्होंने कहा हम हुसैनी है और डरने वालों में से नहीं ।मैं सर पर कफन बांध कर चलता हूं। उन्होंने कहा अगर सरकार इस पर कोई कारवाई नहीं करती हैं तो हम जेल भरो आंदोलन पूरे मुल्क भर में करेंगे। मौलाना अख़्तर रजा ने यति नरसिंहानंद को खुला चैलेंज किया और कहा आओ मेरे साथ डिबेट करो कुरान और इस्लाम पर। तुम जहां कहोगे हम वहां आ जाएंगे डिबेट करने । उन्होंने ने कहा इन लोगों को कुरान का मतलब भी नहीं पता बस यह लोग समाज में नफरत फैलाना जानते हैं । उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा की इनके ऊपर क्यों नहीं लगाया जाता UAPA क्या यह कानून सिर्फ मुसलमानों के लिए ही बनी है।

Shayan Ashkar

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com