चोरी के शक में एक शख्स की बेरहमी से पीटाई, गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटा…

नई दिल्ली : ( रुखसार अहमद) मध्य प्रदेश के नीमच से अमानवीयता की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। दरअसल एक शख्स की चोरी के शक में बुरी तरह से पिटाई की गई और फिर उसे पिकअप वाहन के पीछे बांधकर रोड पर घसीटा गया। जब इस सबसे मन नहीं भरा तो उसे लातों से पीटा। इसके बाद जो लोग मरे रहे थे उन्होंने ही पुलिस में सूचना देते हुए कहा की चोर को पकड़ लिया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल में पीडित ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाणदा गांव के रहने वाले कन्हैया नामक पीड़ित को बुरी तरह पीटने के साथ ही पिकअप वाहन से घसीटा गया। उसे घायल अवस्था में ही लातों से पीटा जा रहा था। इस घटना के वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है की लोगों ने चोरी के शक के आधार पर उसे बेरहमी से पिटा। इस मामले में आरोपियों ने खुद ही वारदात का वीडियो भी बनाया। नीमच एसपी सूरज वर्मा ने एक्शन लेते हुए इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अबतक इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की दी जानकारी की मुताबिक 45 साल का मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा गांव का रहने वाला है। गांव के कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ा और मारपीट करने लगे। गांव के कुछ और लोग वहां आए, और मृतक कन्हैया के साथ मारपीट की और सच उगलवाने के लिए लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर घसीटा। जिसके बाद उस शख्स की मौत हो गई।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com