नई दिल्ली: अफगिस्तान के मसले पर आज भारत सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक रखी। इस बैठक में 31 पार्टी और 37 नेता शामिल थे। करीब साढ़े 3 घंटे तक चली बैठक की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। उन्होंटने विपक्षी दलों को ब्रीफ किया। विदेश मंत्री जयशंकर का कहना है सभी विपक्ष की एक जैसी राय रही है। इस बैठक में इस बात की जानकारी दी गई की अबतक कितने भारतीयों को अफगानिस्तान से वापस लाया गया है। हर विपक्षी सदस्यई ने अपनी बात रखी जिसपर जयशंकर ने जवाब भी दिया। मीडिया को बताते हुए जयशंकर ने कहा कि ज्याादातर सवाल बचाव अभियान को लेकर थे। विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने एक प्रजेंटेशन भी दिया।
सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा कि अब तक अफगानिस्तान से 565 लोगों को निकाला गया। विदेश मंत्रालय की ओर से बने स्पेशल सेल में अब तक मदद के लिए 3,014 कॉल्सन के जवाब दिए गए। वॉट्सऐप के जरिए 7,826 ने संपर्क किया जबकि 3,102 को ईमल पर जवाब दिया गया।
जयशंकर ने कहा की बैठक से निकला संदेश यह है कि इस मुद्दे पर हमारी एक जैसी राय है। अफगानिस्तान के लोगों की हम सभी को चिंता है। देव शक्ति मिशन के जरिए अधिकतर भारतीयों को वापस ले आया गया है, हालांकि कुछ लोग अभी तक वहां फंसे हुए हैं। उनको भी जल्द निकाला जाएगा। कुछ अफगान नागरिक भी भारत आना चाहते हैं, उनके लिए ई वीजा पॉलिसी सरकार लेकर आई है।
विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबितक अब तक अफगानिस्तान से 175 दूतावास कर्मियों, 263 अन्य भारतीय नागरिक, हिंदुओं और सिखों सहित 112 अफगान नागरिक, 15 तीसरे देश के नागरिक यानी कि कुल 565 लोगों को निकाला गया। भारत सरकार ने अन्य एजेंसियों द्वारा भारतीयों को निकालने में भी मदद की। बता दें अफगान संकट पर चल रही सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं। जितनी जल्दी हो सके लोगों को वहां से निकाल लेगें।