नई दिल्ली :(मिल्लत टाइम्स )सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय नेता और भाजपा के पूर्व सहयोगी ओम प्रकाश राजभर यूपी विधानसभा चुनाव से पहले काफी सक्रिय दिख रहे हैं। वह कभी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ अपनी मुलाकात को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के बीच की खाई को पाटने के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी की तारीफ करने पर ओम प्रकाश राजभर की आलोचना की है. अनिल राजभर ने तो उन्हें पॉलिटिकल डांसर तक कह दिया है, साथ ही ये भी कहा है कि वो कब और कहां से डांस करना शुरू कर देंगी ये कोई नहीं जानता.
अनिल राजभर ने एबीपी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान ओम प्रकाश राजभर को लेकर कहा है कि “ओपी राजभर एक राजनीतिक डांसर हैं,” उन्होंने दो टूक कहा। मैंने डबल रोल के बारे में सुना था, लेकिन ओम प्रकाश तीसरे रोल में भी फेल हो गए।” पता नहीं कब किस पार्टी में डांस करने लगें।
गौरतलब है कि ओपी राजभर आजकल अखिलेश यादव की खूब तारीफ कर रहे हैं. चुनाव से पहले अखिलेश से उनकी नजदीकियां साफ हो गई हैं. ओपी राजाभर ने हाल ही में अखिलेश यादव की तारीफ की थी और सुझाव दिया था कि उन्हें छोटी पार्टियों को अपने साथ शामिल करना चाहिए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी राजभर के सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और ओपी राजाभर को संघर्षशील नेता करार दिया था। बयान के बाद से राजनीतिक गतिविधि काफी बढ़ गई है और लोग अनुमान लगा रहे हैं कि एसबीएसपी जल्द ही समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा कर सकती है।