मुस्लिम को प्रताड़ित करने से हिंदुत्ववादियों को रोकने वाले एसएचओ निलंबित क्यों किया गया ?

नई दिल्ली : ऐसे में जब देश में मुसलिमों के ख़िलाफ़ लगातार नफ़रत फैलाने वाले नफरती नारे लगाए जा रहे हैं देश में हर तरफ सांम्प्रदायिकता फैलाई जा रही है लेकिन ऐसे समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज़ उठा रहे है देश को तोड़ने वालों के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं ऐसे ही एक घटना दिल्ली में एक फ्लाइओवर पर मज़ार के मौलवी को प्रताड़ित करने की है ,सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी की ख़ूब तारीफ़ हो रही है। दरअसल, वह पुलिसकर्मी दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस थाने के एसएचओ सी पी भारद्वाज हैं। उनको निलंबित कर दिया गया है। क़रीब एक हफ़्ते पहले उन्होंने हिंदुत्ववादियों के एक समूह को दिल्ली में एक फ्लाइओवर पर मज़ार के मौलवी को प्रताड़ित करने से रोका था। यह वीडियो अब तब फिर से वायरल हो गया जब भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है। सवाल है कि आख़िर उन्हें किन आरोपों में निलंबित किया गया?
इसके जवाब में दिल्ली पुलिस का दावा है कि भारद्वाज ने ‘ड्यूटी की अवहेलना’ की। ‘एएनआई’ ने भी बुधवार को दिल्ली पुलिस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि उस अधिकारी को ‘ड्यूटी अनुपालन में लापरवाही और उनके ख़िलाफ़ कई शिकायतों के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया है’।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने एसएचओ की लोगों ने जमकर तारीफ़ की है। वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन लिखते हैं- ‘मुझे तो आश्चर्य है कि इतना पढ़ा लिखा इंसान दिल्ली पुलिस में अभी तक था कैसे…।’

 

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com