इस साल का मानसून पहाड़ी इलाक़ों के लिए बेहद ख़राब रहा है। पहाड़ों के टूटने की कई ख़बरें उत्तराखंड, हिमाचल से आई हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक़, यह लगातार पहाड़ों और पर्यावरण से की जा रही छेड़छाड़ का नतीजा है।
नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है । बुधवार को किन्नौर से हरिद्वार जा रही एक बस पहाड़ के मलबे में दब गई है। बस के साथ दो कारें भी इस मलबे में दब गई हैं। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि पहाड़ का बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया और सड़क पर जा रही बस और दो कारें इसकी चपेट में आ गईं।
इसमें 1 की मौत और 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रेकांग पियो -शिमला हाइवे के निकट दोपहर करीब 12.45 बजे भूस्खलन हुआ. माना जा रहा है कि एक ट्रक, एक सरकारी बस और अन्य वाहन मलबे में दबे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला जा रही बस में 40 लोग सवार थे. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमों को बचाव कार्य के लिए इलाके में भेजा गया है.
इस साल का मानसून पहाड़ी इलाक़ों के लिए बेहद ख़राब रहा है। पहाड़ों के टूटने की कई ख़बरें उत्तराखंड, हिमाचल से आई हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक़, यह लगातार पहाड़ों और पर्यावरण से की जा रही छेड़छाड़ का नतीजा है।