दंगाई जहॉं नारा लगा रहे हैं उसके एक तरफ़ गृहमंत्री अमित शाह का ऑफिस है,नरेंद्र मोदी जी क्या यही भारत चाहते हैं आप ? इमरान प्रतापगढ़ी

नई दिल्ली (असरार अहमद ) ऐसे समय में जब देश की संसद चल रही हो ,संसद से कुछ ही मीटर की दूरी जंतर मंतर पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ बेहद आपत्तिजनक व भड़काऊ नारे लगाए गए,जंतर मंतर से कुछ ही मीटर दूर गृह मंत्री अमित शाह का ऑफिस है ,राष्ट्रपति भवन है और बीच में देश की संसद है और यह इलाका हाई प्रोफाइल सेक्युर्टी वाला है लेकिन उसके बावजूद भी “जब मुल्ले काटे जाएगें राम राम चिल्लाएँगे” के नारे लग रहे हैं और दिल्ली पुलिस खड़ी तमाशा देखती रहती है।
यह रैली सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने आयोजित की थी।
यह रैली सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने आयोजित की थी।
एक ऐसे समय में जब देश में कोरोना चल रहा है लोगों को एक जगह इकठा होने की अनुमति नहीं दी जा रही है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में जंतर मंतर पर कैसे लोग जमा हुए क्या दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को ख़ुफ़िया रिपोर्टों के अनुसार इस बात की जानकारी मिल गई थी कि एक रैली का आयोजन किया जाएगा और उसमे एक बड़ी संख्या में लोग आएंगे उसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस कह रही है इस बात की जानकारी नहीं थी।
अज्ञात के नाम FIR क्यों !
कुछ ऐसी वीडियो है जिसमे साफ़ तौर पर दिख रहा है कि नारे कौन लोग लगा रहे हैं उसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस अज्ञात के नाम FIR दर्ज कर रही है। मशहूर शायर और कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा की दिल्ली पुलिस को किस बात का डर है जब आयोजक का नाम पता सब मालूम है उसके बावजूद भी अज्ञात के नाम FIR क्यों हो रही है ?

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कल मैं अपने साथियों के साथ इन दंगाइयों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही के लिये आला अधिकारियों से मिलूँगा
अज्ञात में FIR दर्ज करके अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकती,आयोजक का नाम पता सब पुलिस को मालूम है, पुलिस को नामज़द FIR दर्ज करके इन दंगाइयों को जेल भेजना पडे़गा

 

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com