नई दिल्ली (असरार अहमद ) ऐसे समय में जब देश की संसद चल रही हो ,संसद से कुछ ही मीटर की दूरी जंतर मंतर पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ बेहद आपत्तिजनक व भड़काऊ नारे लगाए गए,जंतर मंतर से कुछ ही मीटर दूर गृह मंत्री अमित शाह का ऑफिस है ,राष्ट्रपति भवन है और बीच में देश की संसद है और यह इलाका हाई प्रोफाइल सेक्युर्टी वाला है लेकिन उसके बावजूद भी “जब मुल्ले काटे जाएगें राम राम चिल्लाएँगे” के नारे लग रहे हैं और दिल्ली पुलिस खड़ी तमाशा देखती रहती है।
यह रैली सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने आयोजित की थी।
यह रैली सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने आयोजित की थी।
एक ऐसे समय में जब देश में कोरोना चल रहा है लोगों को एक जगह इकठा होने की अनुमति नहीं दी जा रही है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में जंतर मंतर पर कैसे लोग जमा हुए क्या दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को ख़ुफ़िया रिपोर्टों के अनुसार इस बात की जानकारी मिल गई थी कि एक रैली का आयोजन किया जाएगा और उसमे एक बड़ी संख्या में लोग आएंगे उसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस कह रही है इस बात की जानकारी नहीं थी।
अज्ञात के नाम FIR क्यों !
कुछ ऐसी वीडियो है जिसमे साफ़ तौर पर दिख रहा है कि नारे कौन लोग लगा रहे हैं उसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस अज्ञात के नाम FIR दर्ज कर रही है। मशहूर शायर और कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा की दिल्ली पुलिस को किस बात का डर है जब आयोजक का नाम पता सब मालूम है उसके बावजूद भी अज्ञात के नाम FIR क्यों हो रही है ?
ये दंगाई जहॉं नारा लगा रहे हैं उसके एक तरफ़ गृहमंत्री @AmitShah जी का ऑफिस है, थोड़ी दूरी पर @rashtrapatibhvn निवास है बीच में देश की संसद है, थोड़ी दूरी पर सुप्रीम कोर्ट है ।@narendramodi जी क्या यही भारत चाहते हैं आप ?@DelhiPolice कार्यवाही के लिये किसके आदेश का इंतज़ार है ? pic.twitter.com/XAPZq5yewS
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 9, 2021
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कल मैं अपने साथियों के साथ इन दंगाइयों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही के लिये आला अधिकारियों से मिलूँगा
अज्ञात में FIR दर्ज करके अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकती,आयोजक का नाम पता सब पुलिस को मालूम है, पुलिस को नामज़द FIR दर्ज करके इन दंगाइयों को जेल भेजना पडे़गा
कल मैं अपने साथियों के साथ इन दंगाइयों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही के लिये आला अधिकारियों से मिलूँगा@DelhiPolice अज्ञात में FIR दर्ज करके अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकती,आयोजक का नाम पता सब पुलिस को मालूम है, पुलिस को नामज़द FIR दर्ज करके इन दंगाइयों को जेल भेजना पडे़गा
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 9, 2021