विपक्ष की ‘ब्रेक फ़ास्ट मीटिंग’ में 14 दलों ने लिया हिस्सा, बैठक के बाद राहुल गांधी का साइकिल मार्च

नई दिल्ली:(मिल्लत टाइम्स ) राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह पेगासस मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर आमंत्रित किया. इसमें 14 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया जबकि बैठक के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली की सड़कों पर साइकिल मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई.

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी द्वारा आयोजित नाश्ता सभा के दौरान सभी विपक्षी दलों ने एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए है और हम एकजुट होकर लड़ेंगे. इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठानी होगी .

राहुल गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी ताकतों को एकजुट रहना चाहिए । अगर सभी आवाजें (जनता की) एकजुट रहीं तो भाजपा और आरएसएस के लिए उन्हें दबाना मुश्किल होगा.”तमाम विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि जासूसी मुद्दे पर सदन में चर्चा हो लेकिन सरकार का कहना है कि यह कोई चर्चा का मुद्दा नहीं है.
ब्रेक फ़ास्ट मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद तक साइकिल मार्च निकाला। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, कार्ति चिदंबरम, गुरु गोगोई और अन्य नेताओं ने मार्च में हिस्सा लिया। वहीं राजद की ओर से बैठक में शामिल हुए मनोज झा ने भी साइकिल मार्च में राहुल गांधी का समर्थन किया. मनोज झा ने कहा कि संयुक्त बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. पूरा विपक्ष एकजुट है और सरकार की घेराबंदी करने को तैयार है.

ब्रेक फ़ास्ट मीटिंग में कांग्रेस, शिवसेना, राजद, समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, सहित लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी नेता मौजूद थे। आम आदमी पार्टी और बसपा ने बैठक में शामिल नहीं हुए।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com