मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक के समीप स्थित होटल अमन विहार के सभागार में यूथ प्रेस क्लब की एक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में यूथ प्रेस क्लब संगठन के विस्तार एवं पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई।इस दौरान सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत बनाने,जिला कमिटी,प्रखंड कमिटी का गठन करने पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान वरिष्ठ(सीनियर)पत्रकारों द्वारा युवाओं को पत्रकारिता के मूल-मंत्र बताए गए।साथ ही सभी ने एक स्वर में यूथ प्रेस क्लब संगठन को सीतामढ़ी रेड क्रॉस में सरकारी राशि से बने प्रेस क्लब की सरकारी भवन में स्थान देने की सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी से मांग करने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रखंडों से आए विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथियों ने अपनी बातों को बड़े मुखर होकर पत्रकारिता से जुड़ी बातों को रखा।कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस संगठन में प्रखंड के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा और संगठन को और अत्यधिक मजबूत किया जाएगा ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में संगठन उस पत्रकार के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ा रहे।बैठक में पत्रकार कुमार सौरभ,कार्यवाहक सचिव सलमान सागर,उत्तम कुमार,जितेंद्र सिन्हा,बबलू जी, मुकुंद अग्रवाल,गोविंद कुमार,ओम भारती,किशन ठाकुर,रंजीत कुमार,कुमार गौरव,विश्वनाथ चौधरी,रवि कुमार सोनी,जितेंद्र कुमार सिन्हा,अजय ठाकुर,सपन कुमार आकाश,सुशील कुमार झा,संजीत कुमार,विकाश कुमार यादव,गोविंद,रौशन कुमार,गौतम कुमार,मुकेश यादव ,ऋतिकवर्द्धन रविरंजन कुमार,मेराज़ आलम ब्यूरो चीफ़ मिल्लत टाइम्स,सरोज कुमार,रमेश कुमार,मनीष कुमार मो कमरान सैफ,सौरभ,मो• अब्दुल्ला,मो दिलशाद,जयशंकर सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।