झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग: मांडर में चोरी के आरोप में भीड़ ने शरीफ अंसारी को पीट पीटकर मार डाला

रांची // झारखंड

मांडर के बिसहाखटंगा पंचायत के जोल्हाटोली में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की रात लगभग एक बजे की है। इस मामले में मृतक शरीफ अंसारी (40वर्ष) की पत्नी समीना खातून ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, जोल्हा टोली के ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली के तारों की काफी चोरी होती थी। रात को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग गांव के ट्रांसफार्मर पर तार चोरी करने चढ़े हैं। इसके बाद गांववाले वहां पहुंचे, ग्रामीणों को देखते ही तीन लोग भाग निकले, जबकि शरीफ ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गांववालों ने उसकी जमकर पिटाई की और घटना की जानकारी पुलिस को दी। रात के लगभग एक बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंची, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई।

*जमीन विवाद में हत्या करने का लगाया आरोप :*

मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उसके पति का कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था। शरीफ अंसारी उस जमीन को बेचना चाहते थे, परंतु वे लोग बेचने नहीं दे रहे थे। रात में दो बाइक पर सवार चार लोग आए और उन्हें बैठाकर ले गए। शुक्रवार की सुबह पति की मौत की सूचना मिली। मृतक शरीफ अंसारी की दो पत्नियां और सात बच्चे हैं।

वहीं, इस पूरे मामले में मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों को पकड़ा है, मृतक का आपराधिक इतिहास रह चुका है, वह मांडर और इटकी थाना से कई मामले में जेल भी गया था।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com