आयशा ने कहा है कि मैंने इस्लामिक बुक पढ़ कर इस्लाम क़ुबूल की हूँ मैं अब दोबारा कभी भी हिन्दू धर्म में नहीं जाऊंगी ,उन्होंने कहा मेरी जान को खतरा है मुझे लोग आकर धमकियाँ दे रहे हैं
नई दिल्ली: मिल्लत टाइम्स (असरार अहमद ) इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले उमर गौतम और क़ाज़ी जहांगीर पर उत्तर प्रदेश ने ATS ने जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगा कर जेल में डाल दिया है जब यह मामला सामने आया तो बहुत से नौ मुस्लिम आगे आकर यह बताये कि डॉक्टर उमर गौतम ने हमारे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की और न ही किसी चीज की लालच दी कि तुम कन्वर्ट होकर इस्लाम में आ जाओ मैं तिम्हे पैसे दूंगा या तुम्हारी शादी करा दूंगा पुलिस ने इस्लाम धर्म में कन्वर्ट होने वालों का जब नाम पब्लिक कर दिया तो अब उसके बाद बहुत से उन लोगों के सामने परेशानी कड़ी हो गई है जो किसी और धर्म से इस्लाम धर्म में आए थे उनका नाम पब्लिक होने की वजह से उन्हें अब परेशान किया जा रहा है कुछ लोग अपने आप को UP ATS और ED वाला बता कर उनको परेशान कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम वापस फिर से हिन्दू धर्म में आजाओ नहीं तो तुम्हारे लिए मुश्किल खड़ी हो जाए गी ताज़ा मामला हिन्दू धर्म छोड़ कर इस्लाम धर्म में आईं आयशा का है आयशा का कहना है कि मैंने किसी के दबाव में इस्लाम क़ुबूल नहीं किया बल्कि अपने मन से इस्लाम धर्म को अपनाया आयशा ने एक विडिओ के माध्यम से बताया कि दो साल तक इस्लाम की स्टडी करती रही उसके बाद मैंने इस्लाम को अपनाया आयशा ने कहा कि कुछ लोग आकर मेरे घर डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=0r5WRGIuVwA&t=2s
उन्होंने बताया कि लोग उनके घर आकर कह रहे हैं कि फिर से तुम हिन्दू धर्म में वापस आजाओ नहीं तो तुम्हारी लिए मुश्किल हो जाए गा आयशा के मुताबिक उनके पिता को भी डराया जा रहा है उनके पिता के ऑफिस पहुँच कर दबाव बना रहे हैं कि इनको जॉब से निकाल दिया जाए
https://www.youtube.com/watch?v=hqE9_ZvpggE&t=333s
अभी कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक मामला आगरा से था जहाँ पर एक नौ मुस्लिम महिला को परेशान किया जा रहा था तो उसने हाई कोर्ट से अपील की थी कि मेरे जान को खतरा है मुझे पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाए जिसके बाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि महिला को पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाए
अब आयशा ने भी गुहार लगाई है कि मुझे पुलिस प्रोटेक्शन मिले